देवघर में स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

Advertisements

देवघर में स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

रंगदारी व मोबाइल छिनतई को लेकर घटना को अंजाम देने की आशंका 

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि शुक्रवार को दिनदहाड़े भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई। वारदात झौसागढ़ी मोहल्ले में हुई, जहां स्कूटी सवार दो बदमाशों ने 18 वर्षीय युवक अभिजीत ठाकुर को कमर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली युवक की रीढ़ की हड्डी के पास फंसी रह गई, जिससे उसके दोनों पैर काम करना बंद कर दिए। घटना के पीछे रंगदारी मांगने और मोबाइल छिनतई से जुड़ा विवाद होने की आशंका जताई जा रही है।

शुक्रवार दोपहर करीब 1:15 बजे, रिखिया थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी अभिजीत ठाकुर झौसागढ़ी मोहल्ले के बिल्लया मां गली स्थित ध्रुव नाश्ता दुकान के पास पहुंचा था। वह बाजार से अपनी चाय-नाश्ते की दुकान (जो सावन माह तक ही संचालित होती है) के लिए सामान लाने आया था। इसी दौरान लाल रंग की सादा स्कूटी पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और पहले आपसी बहस हुई। फिर एक बदमाश ने अभिजीत को थप्पड़ मारा और इसके बाद विवाद बढ़ने पर पीछे से कमर में गोली मार दी। घायल अभिजीत को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. रवि कुमार और डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। एक्स-रे व सीटी स्कैन में पता चला कि गोली रीढ़ की हड्डी के पास फंसी हुई है, जिससे उसके दोनों पैर सुन्न हो गए हैं। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मामले की तह में जाने पर पता चला है कि दो दिन पूर्व अभिजीत के छोटे भाई से कुछ युवकों द्वारा मोबाइल छिनतई की कोशिश की गई थी। इसी को लेकर विवाद हुआ था और दोनों पक्षों में एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी गई थी। साथ ही, शिवगंगा के समीप अभिजीत द्वारा खोली गई अस्थायी दुकान से रंगदारी मांगे जाने की बात भी सामने आई है। सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया। पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। घटना स्थल पर श्रावणी मेला को लेकर यातायात नियंत्रण हेतु दो होम गार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं, जिस स्थान पर घटना घटी, वहां हमेशा अच्छी-खासी भीड़ रहती है। इसके बावजूद अपराधियों का बेखौफ होकर फरार हो जाना पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन गई है।

दिनदहाड़े हुई यह घटना न केवल देवघर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है, बल्कि मेला जैसे संवेदनशील मौके पर भी सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलती है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top