

























































देवघर में सजी क्रिकेट की महफ़िल

ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों में जोश, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की योजना को मिली रफ्तार
डीजे न्यूज, देवघर : के.के.एन स्टेडियम में मंगलवार को देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगमन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक सौरभ, विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के ऑनरेरी सेक्रेटरी सौरभ तिवारी उपस्थित रहे। मंच पर खिलाड़ियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
गौरतलब है कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 69 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि यह पल पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि देवघर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जिला प्रशासन एक माह के भीतर उपयुक्त स्थल का चयन करेगा। इसके बाद जेएससीए और बीसीसीआई के सहयोग से मानकों के अनुरूप स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक सौरभ ने कहा कि यह ट्रॉफी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। वहीं जेएससीए के सचिव और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने भरोसा दिलाया कि मैदान उपलब्ध होते ही एक वर्ष के अंदर उसे विकसित कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।



