



























































देवघर में सिटी गैस पाइपलाइन परियोजना की रफ्तार में देरी बर्दाश्त नहीं : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, देवघर :
जिले में चल रही सिटी गैस पाइपलाइन परियोजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईओसीएल (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पाइपलाइन बिछाने और उपभोक्ताओं को कनेक्शन उपलब्ध कराने के कार्य की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के नागरिकों को स्वच्छ ऊर्जा की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, इसलिए कार्य में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने आईओसीएल अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर के सभी वार्डों में कार्य की प्रगति को तेज किया जाए, ताकि जल्द से जल्द घरों तक पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने विभागों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, विद्युत विभाग के अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी और आईओसीएल प्रतिनिधि सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि देवघर को स्वच्छ, हरित और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जाए, और इस दिशा में सिटी गैस पाइपलाइन परियोजना एक अहम भूमिका निभाएगी।



