देवघर में शुरू हुआ नवजात सुरक्षा अभियान

Advertisements

देवघर में शुरू हुआ नवजात सुरक्षा अभियान

डीजे न्यूज देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आज देवघर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवजात शिशु सप्ताह (Newborn Care Week) का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल और मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने सुरक्षित प्रसव, Essential Newborn Care, नवजात पुनर्जीवन (NSSK), वार्म चेन तथा कम वजन वाले शिशुओं की विशेष देखभाल पर जोर देते हुए कहा कि जन्म के तुरंत बाद दी जाने वाली सही देखभाल शिशु की जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत ने जानकारी दी कि नवजात शिशु सप्ताह के दौरान जिलेभर में कई जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें—

नवजात देखभाल संबंधी कार्यशालाएँ

स्तनपान परामर्श सत्र

कंगारू मदर केयर (KMC) प्रशिक्षण

समुदाय आधारित जनजागरूकता रैलियाँ

जोखिम वाले नवजातों की शीघ्र पहचान अभियान शामिल हैं

डॉ. पी.के. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख लक्ष्य नवजात मृत्यु दर में कमी लाना और प्रत्येक शिशु को स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन की शुरुआत देना है।

समारोह के अंत में सभी सहभागी चिकित्साकर्मियों एवं आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि नवजात देखभाल के संदेशों को अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँचाया जाएगा। कार्यक्रम में डीपीएमयू कोऑर्डिनेटर सहाबुद्दीन अंसारी, ऐनएम, एसएनसीयू टीम, राजेश राय, शंकर दयाल, कासिम अंसारी, पवन कुमार तथा शहरी सहिया सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top