



देवघर में सेवा का अधिकार सप्ताह : प्रशासन घर-घर पहुंचा, जनता को मिला लाभ

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर जिले के सभी 10 प्रखण्डों में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन आज बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर आम लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध कराया गया।
बुधवार को आयोजित शिविर देवघर प्रखण्ड के महतोडीह, उदयपुरा, संग्राम लोधिया, नावाडीह सहित मोहनपुर, सारवां, सोनारायठाड़ी, देवीपुर, सारठ, पालोजोरी, मधुपुर, करौं एवं मारगोमुंडा के कई पंचायतों में सम्पन्न हुए। वहीं नगर क्षेत्र में देवघर नगर निगम वार्ड-19, 24 और मधुपुर नगर परिषद वार्ड-14, 15, 16 के लिए अलग-अलग स्थानों पर शिविर स्थापित किए गए। सभी स्थलों पर नोडल अधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर समस्याओं का समाधान कराया।
विभागीय स्टॉलों से मिली सुविधाएँ
शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, पशुपालन, मत्स्य, कृषि, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस सहित कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए।
लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई तथा ऑन द स्पॉट कई सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। जो मामले तत्काल निष्पादित नहीं हो सके, उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है। जिला स्तर पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम से आवेदन और निष्पादन की स्थिति निरंतर ट्रैक की जा रही है।
लाभुकों के हाथों तक पहुँची योजनाओं की सौगात
शिविर में निम्न सेवाएं एवं परिसंपत्तियाँ लाभुकों को वितरित की गई
वन अधिकार पट्टा
साइकिल व ट्राईसाइकिल वितरण
जन्म, जाति, आय, निवासी प्रमाणपत्र जारी
भूमि एवं दाखिल-खारिज मामलों का निष्पादन
ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड वितरण
स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण स्वीकृति
जेएसएलपीएस दीदियों को ऋण लिंकिंग
सर्वजन पेंशन योजना स्वीकृति
अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम भी संपन्न
28 नवंबर तक जारी रहेगा कार्यक्रम
शिविर में झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता दी जा रही है।
विशेष रूप से इन सेवाओं के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं—
जाति/निवासी/आय/जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्र
राशन कार्ड
भूमि मापी एवं धारण प्रमाणपत्र
दाखिल-खारिज सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति
कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देकर जागरूकता बढ़ाई तथा पम्पलेट वितरण कर जनसंपर्क मजबूत किया। आम जनता ने शासन-प्रशासन के इस प्रयास को सराहा और त्वरित सेवा मिलने पर संतोष जताया।
