देवघर में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ को लेकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बढ़ाई जा रही जागरूकता

Advertisements

देवघर में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ को लेकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बढ़ाई जा रही जागरूकता

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर जिले में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत मनाए जा रहे सेवा का अधिकार सप्ताह को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष पहल की जा रही है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं और शिविरों की सुविधाओं से अवगत कराया जा रहा है।

 

मुस्कान और सरल भाषा के माध्यम से प्रस्तुत किए जा रहे ये नाटक ग्रामीणों को न केवल योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, बल्कि उन्हें लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। कलाकारों की टीम शिविरों में उपलब्ध सभी सेवाओं—जैसे जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, भूमि मापी, दाखिल-खारिज, तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ—की जानकारी सरल शैली में समझा रही है।

 

शिविरों के पूर्व भी हो रहा है प्रचार

 

शिविर आयोजित होने से एक दिन पूर्व विभिन्न पंचायतों में कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और संवाद आधारित प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं, जिनमें लोगों को झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं और शिकायत निवारण प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

 

साथ ही, निम्नलिखित प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी नुक्कड़ नाट्यों के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है—

 

श्रमिक पेंशन

 

दुर्घटना सहायता

 

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

 

सर्वजन पेंशन

 

छात्रवृत्ति व साइकिल योजना

 

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

 

गुरुजी क्रेडिट कार्ड

 

अबुआ आवास

सोना–सोबरन धोती साड़ी योजना

इन नाटकों का उद्देश्य प्रशासनिक योजनाओं और अधिकारों को आम जनता तक सहजता से पहुँचाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग निर्धारित शिविरों में जाकर उचित लाभ प्राप्त कर सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top