



देवघर में सेवा का अधिकार सप्ताह की शुरुआत

दस प्रखंडों के शिविरों में मिला योजना का लाभ
डीजे न्यूज, देवघर :
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आपकी-योजना, आपकी-सरकार, आपके-द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह का शुभारंभ पूरे देवघर जिले में किया गया। पहले ही दिन जिले के सभी 10 प्रखंडों के पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया, जहाँ उपस्थित वरीय अधिकारियों व नोडल अधिकारियों की निगरानी में लाभुकों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित किया गया।
आज जिन पंचायतों में शिविर आयोजित हुए उनमें—
खोरीपानन (देवघर), बारा–पुराना चितकाठ (मोहनपुर), बैजुकुरा (सारवां), जरका-1 तिलकपुर (सोनारायठाढ़ी), धोबाना–खमहारडीह (देवीपुर), बाभनगामा दूबे मंडा (सारठ), जीवनाबांध (पालोजोरी), बुढ़ैया (मधुपुर), बारा (करौं), तथा सुग्गापहाड़ी (मारगोमुण्डा) शामिल रहे।
विभागीय स्टॉलों में मिली सेवाएँ
सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, शिक्षा, कल्याण, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं जेएसएलपीएस सहित कई विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभ प्रदान किया। तकनीक के उपयोग से जिला स्तर पर आवेदनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।
ऑन द स्पॉट कई मामलों का समाधान
जिन मामलों का निपटारा शिविर स्थल पर संभव था, उन्हें तुरंत निष्पादित किया गया। अन्य मामलों को निर्धारित समय सीमा में समाधान के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया, जिसकी निगरानी जिला स्तर की टीम कर रही है।
लाभुकों के बीच वितरित हुई महत्वपूर्ण परिसम्पत्तियाँ
शिविर में—
वन अधिकार पट्टा
साइकिल
भूमि संबंधी मामलों का निपटारा
विभिन्न प्रमाण पत्र
अन्नप्राशन व गोद भराई
जन्म प्रमाण पत्र
होल्डिंग रसीद
ट्राईसाइकिल
स्ट्रीट वेंडर ऋण
ई-श्रम कार्ड
जॉब कार्ड
जेएसएलपीएस दीदियों को ऋण लिंकेज
सर्वजन पेंशन योजना
के साथ अनेक परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।
सूचीबद्ध सेवाओं पर विशेष फोकस
झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 में शामिल सेवाएँ जैसे—
जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति
आवेदनों को प्राथमिकता के साथ स्वीकार कर त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।
जनजागरूकता हेतु विभागीय प्रदर्शन
जिला स्तर के अधिकारियों और विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में योजनाओं से जुड़े पम्पलेट का भी वितरण किया गया, जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
