



देवघर में सड़क सुरक्षा माह के तहत चला जन जागरुकता अभियान, कई कार्यक्रम आयोजित
डीजे न्यूज, देवघर :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह 2026 के आठवें दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
“सेफ्टी सेटअप डे” के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित दीवार लेखन एवं वॉल पेंटिंग कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। वहीं लर्नर लाइसेंस के लिए आए आवेदकों का काउंसलिंग किया गया। सड़क दुर्घटना संभावित स्थलों पर सड़क सुरक्षा उपकरणों की स्थापना एवं मरम्मती कार्य भी कराया गया। इसके अतिरिक्त मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में जागरूकता रथ का भ्रमण कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के संदेश से अवगत कराया गया।

कार्यक्रमों के माध्यम से गुड समैरिटन (नेक नागरिक) योजना, हिट एंड रन मुआवजा योजना की जानकारी दी गई। साथ ही तेज गति एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के नुकसान, हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ड्राइविंग के दौरान ध्यान भटकने से होने वाले खतरे, इंडिकेटर के सही उपयोग, गलत दिशा में वाहन चलाने के जानलेवा परिणाम, हेडलाइट के शिष्टाचारपूर्ण उपयोग, नशे की हालत में वाहन चलाने के गंभीर दुष्परिणाम तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशासन की ओर से “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” का संदेश देते हुए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई। जिला प्रशासन द्वारा किए गए इन प्रयासों को आमजन ने सराहा और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद जताई गई।



