
देवघर में सड़क हादसा : एक ही परिवार के चार लोग घायल, मासूम चमत्कारिक रूप से सुरक्षित
डीजे न्यूज, देवघर : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा मोड़ के समीप गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में सवार डेढ़ साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। घायलों को मोहनपुर पुलिस की मदद से देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
घटना में जमशेदपुर के गोविंदपुर निवासी मुरारी प्रसाद सिंह, नीलम सिंह, दीपक कुमार सिंह और अंजली सिंह घायल हो गए। सभी अपनी निजी कार से अयोध्या और बनारस से यात्रा कर लौट रहे थे, तभी घाघरा मोड़ के पास चालक दीपक को झपकी लग गई, और गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।
कार में मौजूद अंजली सिंह गोड्डा की एक प्राइवेट कंपनी में एचआर पद पर कार्यरत हैं। वह गोड्डा में अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं। हादसे के वक्त गाड़ी अंजली के पति दीपक कुमार सिंह चला रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, पर हैरानी की बात यह रही कि कार में मौजूद डेढ़ साल की बच्ची पूरी तरह सुरक्षित रही।
मोहनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सड़क किनारे बिना संकेत के खड़े ट्रकों पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी। हादसे के बाद से इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।