देवघर में रोजगार मेला से 17 युवाओं को मिली नई पहचान, 88 हुए शॉर्टलिस्टेड

Advertisements

देवघर में रोजगार मेला से 17 युवाओं को मिली नई पहचान, 88 हुए शॉर्टलिस्टेड

डीजे न्यूज, देवघर : जिला प्रशासन, देवघर के निर्देशानुसार आज जिला नियोजनालय, देवघर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यह मेला झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था।

मेले में कुल 09 निजी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें Ranchi Patient Care Services, BirlaNu Limited (Jasidih), Tekriwal Motors, Mount Litera Zee School, Hotel Madhumala International, LIC of India, Muva Industries Pvt. Ltd., Imperial Heights, Hope Neuro Hospital जैसी प्रमुख संस्थाएं शामिल थीं।

इस रोजगार मेला में 371 स्थानीय युवा-युवतियों ने भाग लिया, जिनमें से 88 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया और 17 युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

नियोजकों द्वारा Accountant, Home Care Nurse, Delivery Boy, Apprentice, Computer Operator, Sales Executive, Security Guard, Waiter, Insurance Agent, Electrician, Supervisor, Room Attendant, Nursing Staff, Ward Boy, Receptionist, X-ray/MRI Technician जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया।

रोजगार मेला का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रीति कुमारी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर समीर जेवियर मराण्डी, जे.पी. शरण, प्रियव्रत मिश्रा, चंदन कुमार सहित अन्य कर्मियों का सहयोग रहा।

अधिकारियों ने बताया कि—

“जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए आने वाले दिनों में भी ऐसे रोजगार मेला और भर्ती शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top