देवघर में मुख्यमंत्री सारथी योजना को मिलेगी नई गति 

Advertisements

देवघर में मुख्यमंत्री सारथी योजना को मिलेगी नई गति 

अधिकारी हर युवा तक पहुंचाएं योजना का लाभ : देवघर उपायुक्त 

डीजे न्यूज, देवघर : जिले के युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रभावी प्रचार-प्रसार को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, ब्लॉक लेवल इनिशिएटिव फॉर रूरल एंड स्किल एक्विजिशन (बिरसा) और इंप्लॉयमेंट एक्सीलेंस विथ कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग (एक्सल) जैसे कई कार्यक्रम जिले में संचालित हैं।

इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को हेल्थकेयर, एपरेल, बैंकिंग, फाइनेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, आयरन एंड स्टील, ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उपायुक्त लकड़ा ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने प्रखंडों में युवाओं को योजना से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाएँ और प्रशिक्षण केंद्रों के मोबिलाइजेशन कार्यों में सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि “सरकार का उद्देश्य हर इच्छुक युवक-युवती तक कौशल विकास और रोजगार का अवसर पहुँचाना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top