देवघर में कांवरियों की बस ट्रक से टकराई, छह की मौत, कई घायल जमुनिया चौक के पास हुआ हादसा, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

Advertisements
  1. देवघर में कांवरियों की बस ट्रक से टकराई, छह की मौत, कई घायल

जमुनिया चौक के पास हुआ हादसा, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

डीजे न्यूज, देवघर : सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ की यात्रा पर निकले कांवरियों के लिए मंगलवार की अल सुबह एक बड़ा हादसा लेकर आई। मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास कांवरियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें अब तक छह कांवरियों की मौत की सूचना है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और बस सड़क से लगभग 200 मीटर दूर ईंटों के ढेर से टकराकर रुकी। बस में सवार सभी कांवरिया बिहार के गया जिले के मासूमगंज और मोतिहारी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही देवघर सदर अस्पताल से पांच एंबुलेंस मौके पर रवाना की गईं, जिनमें से कुछ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया जा रहा है।

प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे में बाल-बाल बचे मोतिहारी निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर पड़ा। उन्हें दूसरी बस से बासुकीनाथ भेज दिया गया है। घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क है और उच्चाधिकारियों की निगरानी में राहत कार्य जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top