देवघर में कृषि विभाग ने कीटनाशी उपयोग पर दिया विशेष प्रशिक्षण

Advertisements

देवघर में कृषि विभाग ने कीटनाशी उपयोग पर दिया विशेष प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, देवघर : 

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिला कृषि पदाधिकारी, देवघर द्वारा वर्ष 2025-26 की राज्य योजनान्तर्गत फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत रबी मौसम में कीटनाशी दवा विक्रेताओं के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश, संयुक्त कृषि निदेशक, संताल परगना परिक्षेत्र, दुमका ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने विभिन्न कीटनाशी दवाओं के वैज्ञानिक उपयोग, मात्रा निर्धारण और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

जिला कृषि पदाधिकारी डा॰ वीणा कुमारी टुडू ने सभी विक्रेताओं को कीटनाशी नियमावली का पालन करते हुए दवा विक्रय करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि दवाओं के गलत उपयोग से किसानों और फसलों दोनों को नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधानी अनिवार्य है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा अरविन्द राय, पौधा संरक्षण निरीक्षक, कृषि वैज्ञानिक तथा विभागीय कर्मी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top