





देवघर में जनता दरबार में समस्या का हुआ समाधान

डीजे न्यूज, देवघर :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार गुरुवार को अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों और नगर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश
अपर समाहर्ता ने जनता की समस्याओं को एक-एक कर सुना और कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान कराया। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव नहीं है, उनकी भौतिक जांच कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।
विभिन्न विभागों से जुड़े रहे आवेदन
जनता दरबार में भू-अर्जन, मुआवजा, पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना, बिजली बिल माफी, फसल बीमा और आवास योजनाओं से जुड़े कई आवेदन प्राप्त हुए। अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सप्ताह भर में प्रतिवेदन देने का आदेश
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त कार्यालय को प्रतिपुष्टि भेजें, ताकि शिकायतों की प्रगति की निगरानी की जा सके।
कई विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जन शिकायत कोषांग प्रभारी ओम प्रियदर्शी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
