

























































देवघर में जनता दरबार : अपर समाहर्ता ने ऑन-द-स्पॉट किया समस्याओं का समाधान

डीजे न्यूज, देवघर : जिलावासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान और निष्पादन को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर जिले के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया।
जनता दरबार में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भू-अर्जन व मुआवजा, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन और आवास संबंधित मामलों को लेकर उपस्थित हुए। अपर समाहर्ता ने सभी शिकायतों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर समाधान और प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।



