



देवघर में ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान की तैयारी शुरू, उपायुक्त ने लांच किया जागरूकता पोस्टर

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने आज 18 नवंबर को रक्तदान जागरूकता पोस्टर का लांच किया। इस पोस्टर के माध्यम से आगामी 30 नवंबर को आयोजित होने वाले “ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स” शिविर के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह वृहत रक्तदान शिविर आरके मिशन विद्यापीठ में आयोजित होगा, जिसके सफल संचालन को लेकर तैयारी की समीक्षा भी की गई।
उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र और मानवीय कार्य है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्त अधिकोष के नियमों का पालन करते हुए नियमित रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि आपका एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद के लिए जीवनदान साबित हो सकता है।
उपायुक्त श्री लकड़ा ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि—

“रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इस महान कार्य में अपना योगदान दें।”
इस मौके पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के अधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे।
