देवघर में आयोजित जनता दरबार में उमड़ी भीड़, एक सप्ताह में कार्रवाई का निर्देश

Advertisements

देवघर में आयोजित जनता दरबार में उमड़ी भीड़, एक सप्ताह में कार्रवाई का निर्देश

डीजे न्यूज, देवघर :

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कई शिकायतों का तत्काल समाधान किया, जबकि शेष मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जनता दरबार में भू-अर्जन और मुआवजा, अनुकंपा, बिजली बिल माफी, सीएम मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा, भू-राजस्व, पेंशन एवं आवास योजना से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी आवेदकों की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक-एक आवेदन की भौतिक जांच कर जल्द समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि प्राप्त सभी मामलों पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में जमा की जाए, ताकि शिकायतों के निपटान की निगरानी की जा सके।

कार्यक्रम में जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। जनता ने ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताते हुए इसकी निरंतरता की मांग की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top