



देवघर में आपकी योजना–आपकी सरकार शिविर का आयोजन

डीजे न्यूज, देवघर :
जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि योजनाएं सीधे लाभुकों तक पहुंचे, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधा सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर सेवा अधिकार सप्ताह का भी विधिवत शुभारंभ किया गया, जो 21 से 28 नवम्बर तक संचालित होगा। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां आमजनों ने योजनाओं की जानकारी ली और मौके पर ही आवेदन भी किया।
संजय सिंह ने कहा कि ऐसे शिविरों से पारदर्शिता और सुगमता बढ़ती है तथा सरकारी सेवाओं का लाभ समय पर मिलता है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए आग्रह किया कि वे इन शिविरों में अवश्य भाग लें और सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें।
