



देवघर में 21 से 28 नवम्बर तक चलेगा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’, सभी पंचायतों में लगेगा शिविर

डीजे न्यूज,देवघर : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार: सेवा का अधिकार सप्ताह” का आयोजन 21 से 28 नवम्बर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत स्तर पर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011” के तहत सूचीबद्ध सरकारी सेवाओं को आम जनता तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित कर लोगों को विभिन्न प्रमाण-पत्र, आवेदन निवारण और अन्य सरकारी सेवाओं की तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविरों में जाति, आय, स्थानीय निवासी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, जमीन से जुड़े मामलों जैसे दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता से स्वीकार किया जाएगा।
शिविरों में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर ऑन-द-स्पॉट पंजीकृत किया जाएगा तथा संभव होने पर वहीं तत्काल समाधान करते हुए संबंधित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। शिकायत निवारण की पूरी प्रक्रिया को सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रैक किया जाएगा, ताकि अधिनियम में निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित हो सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
