देवघर में 17 सितंबर से चलेगा विशेष स्वास्थ्य एवं पोषण अभियान, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और स्वास्थ्य केंद्रों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर 

Advertisements

देवघर में 17 सितंबर से चलेगा विशेष स्वास्थ्य एवं पोषण अभियान, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और स्वास्थ्य केंद्रों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर 

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा 

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और आदि कर्मयोगी अभियान की तैयारियों पर चर्चा हुई।

अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसका समापन गांधी जयंती पर किया जाएगा। इस दौरान जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में महिलाओं और किशोरियों की एनीमिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर की जांच होगी, गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच व पोषण परामर्श दिया जाएगा। साथ ही बच्चों को मुफ्त टीकाकरण, रक्तदान शिविर और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत चिन्हित 267 गांवों तक सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पहुंचे। जनजातीय क्षेत्रों में सेवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने और स्थानीय संस्थानों को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top