




देवघर जनता दरबार में समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान
डीजे न्यूज, देवघर :
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिलावासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिला प्रशासन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार की अध्यक्षता अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार ने की।
जनता दरबार में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भू-अर्जन एवं मुआवजा भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन और आवास जैसी विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
अपर समाहर्ता श्री कुमार ने उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को एक-एक कर सुना और मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विभाग एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट (प्रतिपुष्टि) उपायुक्त कार्यालय को सौंपे, ताकि लंबित शिकायतों की निगरानी और समाधान की प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
जनता दरबार में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे तथा आमजन को विश्वास दिलाया गया कि उनकी समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
