देवी-देवताओं की प्रतिमा सम्मान के साथ बनाएं — बाबा राम मुकुंद दास 

Advertisements

देवी-देवताओं की प्रतिमा सम्मान के साथ बनाएं — बाबा राम मुकुंद दास 

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : सरस्वती पूजा के मद्देनज़र जगह-जगह मूर्ति निर्माण कार्य जारी है। इसी क्रम में अयोध्या से आए बाबा राम मुकुंद दास ने मूर्तिकारों से अपील की है कि देवी-देवताओं की प्रतिमा खुले में न बनाकर पर्दे और मर्यादा के साथ तैयार करें।

उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा में प्रतिमा वेद-मंत्रों द्वारा प्रतिष्ठित होती है, इसलिए निर्माण प्रक्रिया भी शास्त्रीय मर्यादा के अनुरूप होनी चाहिए। खुले में अधूरी प्रतिमा रखना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाता है और शास्त्रों में इसे पाप बताया गया है।

बाबा ने कहा कि जब तक प्रतिमा पूर्ण न हो जाए, उसे पर्दे में रखा जाए और तैयार होने के बाद भी वस्त्र से ढककर ही रखा जाए। प्रतिष्ठा के बाद ही दर्शन कराना उचित है।

उन्होंने सभी मूर्तिकारों से आग्रह किया कि सरस्वती माँ सहित किसी भी देवी-देवता की प्रतिमा निर्माण मर्यादा और सम्मान के साथ करें, क्योंकि माता सरस्वती विद्या की दाता हैं और उन्हें खुले में प्रदर्शित करना उचित नहीं है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top