

देवभूमि झारखंड न्यूज की मुहिम रंग लाई,
प्रकाश व्यवस्था के साथ लोगों को मिला वैकल्पिक मार्ग
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): झरिया- बलियापुर मुख्य मार्ग के समस्या के सवाल पर देवभूमि न्यूज झरखंड की ओर से लगातार आवाज उठाने के बाद रविवार को परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप ने वैकल्पिक मार्ग निकाला । सबसे पहले जिस स्थान पर सड़क खराब हो गया था उसके बगल से एक कच्ची सड़क निकाला गया जो मोहरीबांध पुराना कुजामा मार्ग को जाती हयु। एक डोजर एव गेडर के सहारे सड़क को बनाया गया।
बताते हैं की झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग पिछले चार अगस्त को अचानक लालटेन गंज के समीओ बैठ गया था। जिस करण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी । जान जोखिम में डालकर लोग आना-जाना कर रहे थे। सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा की ओर से लगातर आंदोलन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज लोगों को वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हुआ है। परीयोजना पदाधिकारी ने बताया की अभी इसके ऊपर मिट्टी आदि डालकर बेहतर कराया जाएगा ताकि आम लोग सुरक्षित होकर इस रास्ते आ जा सके। लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। सड़क के बीच में जो तीन घर आ रहे थे उनको तोड़ दिया गया है। इसके बदले दूसरे जगह घर दिया गया है। पुराने रास्ता को भी प्रबंधन से बात कर सही किया जाएगा। मौके पर मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के राधेश्याम वाल्मीकि ने कहा कि अभी वैकल्पिक मार्ग है, लेकिन सड़क को अच्छा बनाना होगा।
इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप ने कहा कि सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा से जो वादा किया वह पूरा किया। दुर्गा पूजा शुरू होने के 1 दिन पहले वैकल्पिक मार्ग तैयार हो गया। जो भी बचा हुआ काम है वह पूरा होगा।
जबकि निरसा क्षेत्र के भाकपा माले विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की बीसीसीएल के सीएमडी से उनकी बात हुई है। जल्द से जल्द सड़क बनाया जाएगा।
