देशभक्ति गीतों और नृत्यों से गूंजा मंच

Advertisements

देशभक्ति गीतों और नृत्यों से गूंजा मंच

जामताड़ा में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक सह आदिविध कार्यक्रम का भव्य आयोजन

डीजे न्यूज, जामताड़ा : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को समाज कल्याण समिति, जामताड़ा के तत्वावधान में गांधी मैदान के समीप सांस्कृतिक सह आदिविध कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित रहे। उन्होंने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर और रिबन काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों, स्कूली छात्र-छात्राओं और शहर के प्रसिद्ध डांस ग्रुप्स ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति आधारित गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। इसमें सेंट एंथोनी, सेंट जोसेफ, डीएवी, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल समेत कई स्कूलों और डांस एकेडमी के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सफल मंच संचालन शिक्षक दुर्गादास भंडारी ने किया।

डांस जजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ एकल एवं ग्रुप डांस प्रस्तुतियों के विजेताओं की घोषणा की गई, जिन्हें मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों के हाथों मेडल, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतिभागियों को मिला सम्मान, 15 अगस्त को होगा ध्वजारोहण

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नमंच और चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के विजेताओं को भी मेडल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। शहर के सैकड़ों लोग इस सांस्कृतिक संध्या के साक्षी बने।

मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। उन्होंने सभी सहयोगियों, शिक्षकों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने घोषणा की कि 15 अगस्त को सुबह 9:45 बजे समाज कल्याण समिति कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसमें सभी शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top