


डेकोरेटर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी हुए सम्मानित
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
जोड़ापोखर डेकोरेटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आशीर्वाद लोज में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौतम कुमार रंजन, सचिव राजेंद्र विग एवं कोषाध्यक्ष समिमुद्दीन को सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन की एकता और भाईचारे का परिचय दिया तथा हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाया। अध्यक्ष गौतम ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंदों की सेवा करना ही हमारे लिए सच्चा सम्मान है। एसोसिएशन हमेशा समाज के हित और सहयोग में तत्पर रहेगा। कोषाध्यक्ष ने कहा हमारा उद्देश्य लोगों की हर संभव मदद करना और संगठन को मजबूत बनाना है। सभी के सहयोग से जोड़ापोखर शाखा को जिला का नंबर वन शाखा बनाना हमारा संकल्प है। सफल बनाने में रमेश पांडेय, बिश्वजीत चटर्जी, रफिक भाई, मंटु दा, पिंटु राय, संतोष कुमार, मधु सेन, बबलू साव, हैदर, दिलीप गुप्ता, ताबीज भाई, प्रवीण, अरविंद, अभिषेक, रोहित, बाबू दा, आकाश एवं नसीम भाई का सराहनीय योगदान रहा।
