डीटीओ ने तारांटांड़ में चलाया अभियान, ओवरलोड और ओवरहाइट आधा दर्जन वाहन जब्त

Advertisements

डीटीओ ने तारांटांड़ में चलाया अभियान, ओवरलोड और ओवरहाइट आधा दर्जन वाहन जब्त

₹7.54 लाख का जुर्माना वसूला गया

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में ताराटांड़ थाना क्षेत्र में संचालित भारी और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत ओवरलोडिंग और ओवरहाइट उल्लंघन में 6 वाहनों को जब्त कर उन पर जुर्माना लगाया गया। इनमें से 3 वाहन रोड टैक्स और अन्य मानदंडों का भुगतान करने में विफल पाए गए, जिन्हें ताराटांड़ पुलिस स्टेशन में रखा गया है। पता चला कि ये सभी वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक वजन लेकर परिवहन कार्य कर रहे थे। इन पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177/179/194 के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। वहीं डुमरी के समीप दो वाहनों पर ओवरहाइट नियम उल्लंघन के कारण सुसंगत धाराओं में जुर्माना लगाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिले में नियम विरुद्ध एवं गैर जिम्मेदाराना ढंग से संचालित वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि सितंबर माह में कुल ₹7,54,300 का जुर्माना वसूला गया था। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top