


डीसी तथा एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना
डीजे न्यूज, धनबाद: राज्य स्थापना के 25वें गौरवशाली वर्ष के अवसर पर मंगलवार को उपायुक्त आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु समाहरणालय परिसर से सभी प्रखंडों के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा की यह जागरूकता रथ धनबाद जिला के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों के गांव – गांव जाकर झारखंड के रजत जयंती तथा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष में जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। साथ हीं झारखंड के वीर गाथाओं को भी जन जन तक पहुंचाया जाएगा।
मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज़ अहमद समेत अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहें।