


डीसी से मिले विधायक राज, शहर की समस्याओं से कराया अवगत
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को समाहरणालय में उपायुक्त आदित्य रंजन से भेंट कर आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जनहित के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की साथ ही अविलंब समाधान की माँग की। विधायक ने शहर के
जर्जर सड़कों की मरम्मत, पेयजल की समुचित व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने तथा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा।
उपायुक्त ने सभी प्रमुख पूजा पंडालों एवं पथों के शीघ्र निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। डीसी ने मौके से ही पथों की मरम्मत के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा। विधायक ने शहर में आवारा पशुओं से होने वाली कठिनाइयों का मामला भी उठाते हुए कहा कि दुर्गापूजा मे अभी समय है।  अभी से ही आमलोगों को होने वाली परेशानियों का समाधान निकाला जाना जरूरी है, ताकि दुर्गापूजा के दौरान धनबाद वासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। अब निगम तथा अन्य विभागों की जिम्मेदारी है की समस्याएं दूर करायें।
