
डीसी ने किया रूट, कार्यक्रम स्थल, आवासन सहित अन्य तैयारियां का बारीकी से निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद:
आइआइटी आइएस एम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट का बारीकी से निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने एयरपोर्ट से निरीक्षण आरंभ किया। इसके बाद धैया, बरटांड, सिटी सेंटर चौक, लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद सदर सीएचसी, रणधीर वर्मा चौक, जिला परिषद रोड, पुलिस लाइन होते हुए आईआईटी आईएसएम पहुंचे। आईआईटी आईएसएम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुनः वहां से धनबाद एयरपोर्ट तक वापसी रूट का भी जायजा लिया।
वहीं आईआईटी आईएसएम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल, प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए निर्धारित आवासन, ग्रीन रूम, सेफ हाउस, वीआईपी पार्किंग के अलावा राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार हर वस्तु का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि सभी एजेंसियों को युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया है। कार्यक्रम को लेकर सभी मोर्चे पर जोर-शोर से काम जारी है। आईआईटी आईएसएम भी अपनी ओर से सभी तैयारियां अच्छे से कर रही है।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति के निर्धारित रूट पर सुरक्षा के एक-एक बिंदु का जायजा लिया है। रूट पर आने वाले सभी कट, रोड जंक्शन, हाई राइज बिल्डिंग, वैसे घर जिनके दरवाजे सड़क पर खुलते हैं, की सूची बनाकर वहां मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में शामिल सुरक्षा के सभी प्रबंध किए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने धनबाद एयरपोर्ट में चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण में आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, धनबाद थाना के इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सिटी मैनेजर सुमित तिग्गा, धनबाद अंचल के अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, बीएन सहदेव, एनडीसी दीपक कुमार दुबे के अलावा अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।