
डीसी ने की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी की समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद:
गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2025 की समीक्षा की। बैठक में बीमाकृत क्षेत्रफल डेटा को अंतिम रूप दिया गया।
उपायुक्त ने चना, सरसों एवं आलु के लिए हुए बीमाकृत क्षेत्रफल का अनुमोदन किया। जबकि गेहूं के क्षेत्रफल में त्रुटि मिलने पर उसमें आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि रबी 2024-25 में धनबाद जिले में गेहूँ, चना एवं राई-सरसों फसलों का बीमा के लिए आच्छादित कुल क्षेत्रफल 6228 हेक्टेयर है। जिसमें गेहूँ के लिए 2035, चना 901 एवं राई-सरसों के लिए 3292 हेक्टेयर क्षेत्रफल है।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी अरूण कुमार, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, बजाज आलियांज के राघवेन्द्र सिंह, धनबाद डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक के बिनय कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।