डीसी एवं एसएसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण

Advertisements

डीसी एवं एसएसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: डीसी माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सोमवार देर रात मंडल कारा धनबाद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रतिदिन संधारित की जाने वाले विभिन्न पंजियों आदि का अवलोकन किया। उन्होंने कारा सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, वार्ड, बैरक आदि की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान 3 मोबाइल फ़ोन, चार्जर, ईयरबड आदि बरामद हुए। जिस पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए धनबाद थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई ग ई। डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कारा की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखें। डीसी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु रूटीन निरीक्षण है। मौके पर एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, सिटी एसपी अजित कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड आर्डर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सीओ गोविंदपुर, पुटकी, झरिया, तोपचांची, बाघमारा, बीडीओ गोविंदपुर समेत अन्य पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top