डीसी-एसएसपी ने मोहलबनी सहित अन्य छठ घाटों का किया निरीक्षण

Advertisements

डीसी-एसएसपी ने मोहलबनी सहित अन्य छठ घाटों का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): छठ पूजा को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन  एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को दामोदर नदी स्थित मोहलबनी घाट का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। गहरे  पानी में किसी को जाने नहीं देने और बैरिकेडिंग करने को निर्देशित किया। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।  निरीक्षण के क्रम में डीसी व एसएसपी कालीमेला लालबंगला छठ घाट सहित सुदामडीह रिभर साइड, मोती नगर, का भी दौरा किया। मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी नौसाद आलम, एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, सर्किल इंस्पेक्टर  आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी जोड़ापोखर उदय कुमार गुप्ता सहित सुदामडीह, भौरा, पाथरडीह थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

मोहलबनी घाट पर राजेश कुमार मालाकार ने पानी पूरी का ठेला लगाया था। उपायुक्त व एसएसपी की नजर पड़ी तो दोनों अधिकारी ने  पानी पूरी का आनंद उठाया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top