डीसी-एसएसपी ने बेलगड़िया टीओपी का किया उदघाटन कॉलोनीवासियों की सुरक्षा के प्रति केंद्र व राज्य सरकार सजग: डीसी असामाजिक तत्वों के गतिविधियों की शिकायत टीओपी में करें: एसएसपी

Advertisements

डीसी-एसएसपी ने बेलगड़िया टीओपी का किया उदघाटन

कॉलोनीवासियों की सुरक्षा के प्रति केंद्र व राज्य सरकार सजग: डीसी

असामाजिक तत्वों के गतिविधियों की शिकायत टीओपी में करें: एसएसपी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बेलगाड़िया कॉलोनी स्थित फेस 4 में गुरुवार को नव निर्मित टीओपी भवन का उदघाटन उपायुक्त आदित्य रंजन एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार  लोगों के प्रति सुरक्षा के प्रति सजग है। लोगों को कुछ भी पुलिसिया समस्याओं को लेकर बलियापुर थाना जाना नहीं पड़े इसके लिए कॉलोनी में ही टीओपी की स्थापना की गई है। डीसी ने कहा कि कॉलोनी के लोगों के लिए सरकार की और से आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, अस्पताल एवं अन्य सरकारी संस्थानों की स्थापना होगी। उन्होंने कॉलोनी में कुछ ही दिनों में और 100 अग्नि प्रभावित परिवारों को बसाने की बातें भी कहीं। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री के कार्यों की प्रशंसा किया।
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि कॉलोनी में टीओपी की स्थापना हो जाने से अब कॉलोनी के लोगों को बलियापुर थाना नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को अच्छे कार्य करने की सलाह दी। वही असामाजिक तत्वों के किसी प्रकार की गतिविधियों की शिकायत टीओपी आकर करने को कहा। एसएसपी ने बताया कि टीओपी में दो पुलिस पदाधिकारी एवं आठ पुलिसकर्मी होंगे। उनके रहने की व्यवस्था भी होगी। टीओपी के लिए वाहन की व्यवस्था भी रहेगी।
मौके पर सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव, एसपीडीओ आशुतोष सत्यम, बलियापुर के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, जरेडा के शेखर कुमार, कॉलोनी की सामाजिक कार्यकर्ता सीमा देवी, गीता देवी, मनोज पासवान, अजय पासवान, बिंदेश्वर पासवान, उपेंद्र सिंह, पूर्णिमा देवी, अजय रवानी, जितेंद्र सिंह, कन्हाई रवानी आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top