डीसी, एसएसपी और विधायक रागिनी ने झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब का किया निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर विधायक ने डीसी से की छठ घाटों पर गोताखोर, बैरिकेडिंग की मांग

Advertisements

डीसी, एसएसपी और विधायक रागिनी ने झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब का किया निरीक्षण,

सुरक्षा को लेकर विधायक ने डीसी से की छठ घाटों पर गोताखोर, बैरिकेडिंग की मांग

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): लोक आस्था का महापर्व छठ  को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार और झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि हरहाल में पूजा से पहले साफ-सफाई, जमीन का समतलीकरण हो जाना चाहिए। जो भी कचरा नदी व तालाब में जमा होगा, उसे तुरंत हटायें। लाइटिंग की भी व्यवस्था दुरुस्त की जाये।
विधायक रागिनी ने कहा कि छठ पूजा आस्था का पर्व है। इसलिए प्रत्येक छठ घाट का जायजा लिया जा रहा है। पर्व में कहीं कोई दिक्कत किसी व्रती को ना झेलना पड़े, इसका ख्याल रखा जा रहा है। सुरक्षा को लेकर उपायुक्त से मांग की गई है। श्रद्धालु, विशेषकर बच्चे, गहरे पानी में जाने से रोकने और किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए राजा तालाब में पुल ओर गहरे पानी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था गई है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए। इसका मुख्य उद्देश्य डूबने से बचाव है, ताकि छठ पूजा के दौरान कोई हादसा न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेश कुमार, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top