























































डीसी-एस एसपी ने झारखंड-पश्चिम बंगाल बाॅर्डर से आईआईटी-आईएस एम का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 1 अगस्त को आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन चाक चौबंद तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी के मद्देनज़र सोमवार को डीसी आदित्य रंजन तथा एस एसपी प्रभात कुमार ने मैथन स्थित झारखंड – पश्चिम बंगाल बॉर्डर से आईआईटी आईएसएम तक मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने राष्ट्रपति के वैकल्पिक मार्ग पर स्थित निरसा के हटिया मोड़ कट में बैरिकेडिंग करने, सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा नहीं करने देने, सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर जुर्माना लगाने तथा अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखने का निर्देश दिया।
वहीं गोविंदपुर – टुंडी सड़क की मरम्मत, बैरिकेडिंग और साफ सफाई करने, गोविंदपुर – धनबाद रोड पर बैरिकेडिंग करने तथा वरीय पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
किसान चौक तथा उसके सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने, सर्विस रोड के किनारे स्थित वोल्वो, रिनोल्ट, किया मोटर्स, मार्बल शोरूम, होटल व ढाबा को सड़क पर नहीं लगाने तथा उसे अतिक्रमण से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया।
इसके बाद अधिकारियों ने राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रपति के लिए तैयार प्रेसिंडेट सुइट, राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए तैयार आवासन, लोअर ग्राउंड में तैयार हो रहे एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, डी एरिया, ग्रीन रूम, स्टेज, सेफ हाउस, मीडिया गैलरी, राष्ट्रपति के प्रवेश व निकास द्वार, राष्ट्रपति के वाहन के लिए निर्धारित पार्किंग सहित अन्य तैयारियां का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, ट्राफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एनएचएआई के पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।



