डीपीएस वाराणसी और विष्णु भगवन प्रयागराज के बीच कांटे का मुकाबला, 1-1 गोल से मैच ड्रा 

Advertisements

डीपीएस वाराणसी और विष्णु भगवन प्रयागराज के बीच कांटे का मुकाबला, 1-1 गोल से मैच ड्रा 

नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 5 -1 से सनबीम सन सिटी को हराया 

सलूजा गोल्ड स्कूल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई सुब्रतो फुटबॉल कप के दूसरे दिन का मैच भी रहा काफी रोमांचक 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई सुब्रतो फुटबॉल कप के दूसरे दिन का मैच भी काफी रोमांचक रहा। दूसरे दिन सोमवार के होनेवाले पहले अंडर 17 मैच में सनबीम सन सिटी वाराणसी और नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाजीपुर की टीम मैदान पर उत्तरी। नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का आत्मविश्वास और उत्साह देखने लायक था। उसने शुरू से ही अपने प्रदर्शन पर फोकस बनाए रखा।

दोनों ही टीमों ने शुरुआत अच्छी की पर नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शुरुआत से विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू किया। विपक्षी टीम को गोल लेने से रोकने के लिए अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत रखा। मैच के दौरान मौका मिलते ही नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बढ़त ले ली और 5 -1 के अंतराल से सनबीम सन सिटी को हरा दिया।

इसके बाद दूसरा मैच अंडर 17 आयु वर्ग के लिए डीपीएस वाराणसी और विष्णु भगवन पब्लिक स्कूल प्रयागराज के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों में जबरदस्त भिंड़ंत देखने को मिली। 60 मिनट के मैच मैच में इंटरवल तक किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली। अंतिम बचे हुए 10 मिनट में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को शिकस्त देते हुए 1-1 दाग कर मैच को ड्रा कर दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top