डीलरों को दिया स्मार्ट पीडीएस सिस्टम का प्रशिक्षण रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव, पहले से कई गुना एडवांस है सिस्टम

Advertisements

डीलरों को दिया स्मार्ट पीडीएस सिस्टम का प्रशिक्षण
रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव, पहले से कई गुना एडवांस है सिस्टम
डीजे न्यूज, धनबाद:
न्यू टाउन हॉल में सोमवार को 650 से अधिक पीडीएस डीलरों को स्मार्ट पीडीएस सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया।
एडीएम (सप्लाई) जियाउल अंसारी ने कहा कि स्मार्ट-पीडीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत सरकार की एक तकनीकी पहल है। इसका उद्देश्य लीकेज को रोकना, सब्सिडी वाले खाद्यान्नों का समय पर वितरण सुनिश्चित करना तथा आवंटन और पारदर्शी वितरण के वास्तविक समय के माध्यम से डिजिटल शासन को बढ़ावा देना है। इसके लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और ईपीओएस (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल) लेनदेन जैसी नई तकनीकों को एकीकृत करके सेवा वितरण में सुधार करना है।
इस अवसर पर रांची से आए विजन टेक कंपनी के इंजीनियर मंतोष कुमार ने नई सिस्टम पर सभी पीडीएस डीलरों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि यह पहले से काफी एडवांस है और इसमें रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकती है। इसमें हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा में भी काम किया जा सकता है। उन्होंने नई सिस्टम में डीलर लॉग इन, वितरण, ट्रेकशीट, ट्रांजैक्शन सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
वहीं पीडीएस डीलरों ने कुछ तकनीकी समस्याओं से अवगत कराया। जिसका समाधान इंजीनियर द्वारा किया गया।
मौके पर सर्विस इंजीनियर पिंटू कुमार, धीरज कुमार, अनुज कुमार के अलावा जिले के पीडीएस डीलर मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top