

























































डीजीएमएस डायरेक्टर का पुतला दहन कल
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास के केशलपुर कुम्हार बस्ती में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। अध्यक्षता माले के वरिष्ठ नेता कपूर पंडित ने की। भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन तथा डीजीएमएस के मिलीभगत से ओपन कास्ट परियोजना कांटा पहाड़ी पैंच चल रही थी। प्रबंधक के लापरवाही के कारण सात मजदूर की मौत हो गई। बुट्टू बाबू बंगला के ग्रामीण इस घटना से आतंकित है। केशलपुर कुम्हार बस्ती को नॉन कॉल बेयरिंग इलाका में पुनर्वास एवं उचित मुआवजा देकर अविलंब विस्थापित किया जाए। जब तक पुनर्वास एवं उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक कांटा पहाड़ी पैच को बंद रखा जाए । डीजीएमएस की देखरेख में खदान और परियोजना चलती है। नियम का उल्लंघन सरेआम हो रही है। इन घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच सहित अन्य मांगों को लेकर 13 सितंबर को कतरास थाना चौक में डीजीएमएस डायरेक्टर का पुतला दहन किया जाएगा। बैठक में शंकर प्रजापति, शिवा प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, टिंकू पंडित, मिंटू पंडित, लखपति पंडित, बिहारी पंडित, भगवान पंडित, गुड्डू पंडित, मनोहर पंडित, संजय पंडित,अमित पंडित, डिगनी देवी, तारा देवी, विकास पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।




