
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
रामनवमी को लेकर बिरनी थाना में हुई बैठक में एसडीओ ने दिए निर्देश
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी थाना में मंगलवार को हुई बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई डीजे बजाता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि जितनी कार्यवाही डीजे संचालकों पर होगी, उतनी ही कार्रवाई आयोजनकर्ताओं पर भी की जाएगी। रामनवमी पर्व शांति व सौहार्द पूर्व संपन्न कराने को लेकर बिरनी थाना व भरकट्टा ओपी क्षेत्र के तमाम अखाड़ा व जुलूस निकालने वाले लाइसेंसधारियों व गैर लाइसेंसधारियों के अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों तथा डीजे संचालकों की बैठक हुई।
लाइसेंसधारियों को निर्धारित रूट पर निकालना होगा जुलूस
एसडीओ ने निर्देश दिया कि रामनवमी जुलूस केवल उन्हीं रूटों पर निकलेगा, जो प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं। लाइसेंसधारी और गैर-लाइसेंसधारी अखाड़ा समितियां 2 अप्रैल तक थाने में आवेदन जमा करें। प्रशासन ने पारंपरिक ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे के साथ जुलूस निकालने की अनुमति दी है, लेकिन डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
अवैध शराब बिक्री पर सख्त रोक
बैठक में उपस्थित लोगों ने जानकारी दी कि रामनवमी के दौरान कई जगहों पर खुलेआम शराब परोसी जाती है, जिससे माहौल खराब होता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने चार दिनों तक शराब की बिक्री और सार्वजनिक सेवन पर सख्त रोक लगाने का निर्देश दिया।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित
बैठक में बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया, पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह समेत जिप सदस्य सूरज सुमन, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, नारायण पांडेय, सुरेंद्र कुशवाहा, राजदेव साव, प्रकाश सिन्हा, मुकेश यादव, मनोहर राम, रामाशीष राय, अजय रंजन, एतवारी सिंह, अशोक राम, भरत वर्मा, बैजनाथ यादव, बद्री राम, अशोक कुशवाहा, उपेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी एफआईआर दर्ज
एसडीओ ने स्पष्ट किया कि सरकार और न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन अनिवार्य होगा। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने सभी लोगों से रामनवमी को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।