Advertisements










डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध

डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद) : रामनवमी और ईद के मद्देनजर महुदा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने की। थाना प्रभारी देवानंद ने कहा कि किसी भी जुलूस या आयोजन में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे गाने भी नहीं बजाएं जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होती है तो पुलिस मामले से निपटने के लिए तैयार है। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर ममता देवी, भाजपा के जिला महामंत्री धनेश्वर महतो, मुखिया सूर्यकांत महतो, महेश पटवारी, आदर कुमार गयाली, सुभाष महतो, श्रीनाथ गोप, सिमंतो महतो, भरत महतो, करामात अली, अब्दुल समद अंसारी, मुन्ना अंसारी, लखी प्रसाद आदि मौजूद थे।













































