डीएवी स्कूल महुदा में लीगल साक्षरता क्लब का गठन

Advertisements

डीएवी स्कूल महुदा में लीगल साक्षरता क्लब का गठन

डीजे न्यूज,महुदा, धनबाद : डीएवी स्कूल महुदा में रविवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के सहयोग से लीगल साक्षरता क्लब का गठन किया गया। कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया।

इस अवसर पर रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कहा कि जिले के सभी डीएवी स्कूलों में झालसा के सहयोग से लीगल लिट्रेसी क्लब खोले जाएंगे। इस क्लब का उद्देश्य स्कूली बच्चों को कानूनी जागरूकता प्रदान करना और जरूरतमंदों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है।

क्लब की मुख्य विशेषताएं:

 

पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल वॉलंटियर छात्रों को कानूनी जानकारी देंगे।

 

छात्रों को न्यायालय भ्रमण कराकर न्यायालय की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा।

 

बाल विवाह रोकथाम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, महिलाओं की सुरक्षा, मानवाधिकार, पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार और कैरियर गाइडेंस जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी।

विद्यालय के प्राचार्य ए.के. मंडल ने कहा कि क्लब के माध्यम से छात्रों को कानूनी ज्ञान के साथ-साथ समाज में व्याप्त समस्याओं की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाएगा।

 

कार्यक्रम की शुरुआत मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, पैनल अधिवक्ता ए.के. साधु और प्राचार्य ए.के. मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।

 

इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता ए.के. साधु, गोपाल महतो, सहदेव महतो, अजय कुमार साव, विवेक मिश्रा, रूपेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top