डीएमसी मॉल का फर्जी आवंटन दिखा 6.95 लाख की ठगी

Advertisements

डीएमसी मॉल का फर्जी आवंटन दिखा 6.95 लाख की ठगी

नगर आयुक्त का फर्जी हस्ताक्षर कर आवंटन पत्र भी भेजा

डीजे न्यूज, धनबाद : बैंक मोड़ स्थित नगर निगम के डीएमसी मॉल का फर्जी आवंटन दिखाकर 6.95लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
फर्जी आवंटन पत्र में नगर आयुक्त रविराज शर्मा का फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया है। झरिया के अभिषेक कुमार साव से यह ठगी की गई है। अभिषेक ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर गोपी मोदी पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। बुधवार को दिनभर नगर निगम में यह चर्चा का विषय रहा, जबकि डीएमसी मॉल में बने दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन बीडिंग की जाएगी।

 

अभिषेक साव ने झरिया निवासी अपने पड़ोसी गोपी मोदी की ओर से सौंपे गए दो फर्जी पत्र भी निगम को सौंपा है।
अभिषेक कुमार साव ने अपने आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पड़ोस में रहने वाले गोपी ने बताया कि डीएमसी मॉल के नीचले तल्ले में 25 x 27 वर्गफीट दुकान गोपी उसके नाम से आरक्षित है। गोपी मोदी ने निगम के नाम का फर्जी पत्र भी उसे उपब्ध कराया। बताया कि दुकान उसके नाम से आरक्षित हो चुकी है। वर्तमान में उसे इस दुकान की आवश्यकता नहीं है। आप दुकान मुझसे 10 लाख रुपए में ले लीजिए। 6.95 लाख रुपए तुरंत दीजिए। शेष 3.05 लाख रुपए चाबी मिलने के बाद दे दीजिएगा। अभिषेक ने कहा कि उसने 29 जनवरी को आरटीजीएस के माध्यम से उसे 6.95 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद स्पीड पोस्ट से उसे धनबाद नगर निगम का पत्र मिला। पत्र में डीएमसी मॉल के निचले तल्ले में दुकान उसके नाम से आरक्षित किए जाने की सूचना थी। मैंने जब नगर निगम से सम्पर्क किया तो मुझे जानकारी मिली कि दोनों पत्र फर्जी है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है। पैसे मांगने पर गणेश मोदी व गोपी मोदी ने धमकी दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top