

डीईओ से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ धनबाद शाखा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
मांगें
जिले के सभी बड़े प्लस टू हाई स्कूल और हाई स्कूल में कम से कम एक लिपिक और एक आदेशपाल की पदस्थापन या प्रतिनियुक्ति,
2010 में नियुक्त शिक्षकों के 12 वर्ष संतोषप्रद सेवा के उपरांत वरीय वेतनमान, मातृत्व अवकाश, लिपिकों की पदोन्नति, सेवा संपुष्टि की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मांगों पर सकारात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक रुद्र नारायण यादव, अध्यक्ष विनोद सिंह, सचिव उत्तम कुमार मंडल, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, राहत हुसैन, संयुक्त सचिव नीरज कुमार प्रसाद, निखिल चंद्र मंडल, ओमप्रकाश, संजय कुमार दास, संजय भट्ट, कोषाध्यक्ष संतोष आनंद, दिलीप कुमार महतो, राहुल सिंह , किशोर कुमार दास, मीता दास, शिखा भट्ट, रूबी कुमारी, शिव हांसदा आदि अन्य उपस्थित रहे।
