डीडीयू मंडल एवं धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव

Advertisements

डीडीयू मंडल एवं धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव
डीजे न्यूज, धनबाद:
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर डीडीयू मंडल तथा धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
डीडीयू मंडल
गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 10 सितंबर से 03.13/03.15 बजे अंकोरहा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 10 सितंबर से 23.47/23.49 बजे अंकोरहा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 10 सितंबर से 16.28/16.30 बजे चंदौली मझवार स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 10 सितंबर से 23.43/23.45 बजे चंदौली मझवार स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 10 सितंबर से 00.36/00.38 बजे अंकोरहा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 10 सितंबर से 01.36/01.38 बजे अंकोरहा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस 10 सितंबर से 12.16/12.18 बजे डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 16 सितंबर से 00.14/00.16 बजे डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 10 सितंबर से 04.56/04.58 बजे बड़की सलैया स्टेशन पर एवं 05.08/05.10 बजे अंकोरहा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 10 सितंबर से 18.40/18.42 बजे अंकोरहा स्टेशन पर एवं 18.47/18.49 बजे बड़की सलैया स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18523 विशाखपट्टणम-बनारस एक्सप्रेस 11 सितंबर से 05.08/05.10 बजे अंकोरहा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18524 बनारस-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस 11 सितंबर से 18.40/18.42 बजे अंकोरहा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

धनबाद मंडल
गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 10 सितंबर से 21.23/21.25 बजे छीपादोहर स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 10 सितंबर से 04.45/04.47 बजे छीपादोहर स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 13304 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस 10 सितंबर से 05.00/05.02 बजे फुलवारटांड स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 12 सितंबर से 22.27/22.29 बजे बरवाडीह स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 16 सितंबर से 03.16/03.18 बजे बरवाडीह स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 11 सितंबर से 21.28/21.30 बजे राय स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर से 04.22/04.24 बजे राय स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top