डीडीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

Advertisements

डीडीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: उप विकास आयुक्त  सन्नी राज ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, मेडिसिन, महिला वार्ड, पार्किंग सहित अन्य क्षेत्र का जायजा किया।

उन्होंने महिला वार्ड में इलाज के लिए भर्ती मरीजों से बातचीत की और व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।

उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान करने तथा आयुष्मान योजना के तहत इलाजरत मरीजों को आयुष्मान योजना के नियमों का अक्षरशः पालन करने, बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निपटारा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में जहां त्रुटियां नजर आई उसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त सन्नी राज के साथ सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार, डीएमएफटी पीएमयू टीम लीडर श्री शैलेश तिवारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top