डीडीसी ने किया स्टॉल का निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों को लगाई फटकार

Advertisements

डीडीसी ने किया स्टॉल का निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों को लगाई फटकार

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : पालगंज व नावाडीह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी 

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज एवं नावाडीह पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पालगंज में कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी स्मृता कुमारी, सीओ ऋषिकेश मरांडी, मुखिया शशिबाला देवी, पंचायत समिति सदस्य जोगेंद्र तिवारी एवं जीप प्रतिनिधि बड़कू मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है। योजना के तहत ग्रामीणों की शिकायतें एवं मांगें मौके पर ही सुनी जाती हैं और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाते हैं। डीडीसी ने मौके पर लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेंशन और मईया योजना स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों को लापरवाही पर फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर भी कमियों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई, वहीं सीएचओ के अनुपस्थित रहने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैम्प में प्राप्त सभी आवेदनों का निर्धारित समयसीमा में निष्पादन सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। कार्यक्रम के दौरान कई लाभुकों को मौके पर ही जाति प्रमाण पत्र एवं मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए। कैम्प में ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी गईं और विभिन्न विभागों के अबुआ आवास, कृषि विभाग, मनरेगा, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, जॉब कार्ड, पीडीएस, बिजली सहित कई सेक्टरों से जुड़े आवेदनों को प्राप्त किया गया। क्षेत्र से आई बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। कार्यक्रम में सीआई शम्भू विश्वकर्मा, आवास बीसी अजीत कुमार, अजय कुमार, बीपीओ मेरी प्रियंका, एमओ अमित कुमार, उमेश कुमार, पीयूष कुमार, आर्यन कुमार, आलोक कुमार, आशीष कुमार, महेंद्र प्रसाद, राजस्व कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top