डीआरएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

Advertisements

डीआरएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: डीआरएम अखिलेश मिश्र ने शनिवार को विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धनबाद– रखितपुर– पाथरडीह– सिंदरी टाउन– धनबाद रेल खंड का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में रखितपुर रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग, एसईजे, समपार एवं एलएचएस, पाथरडीह स्टेशन के एफओबी एवं पैनल रूम, पाथरडीह कोल वाशरी साइडिंग तथा सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का जायजा लिया।  गया। डीआरएम ने परिचालन सुविधा, सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हर्ल सिंदरी एवं एसएनएफसी (एसीसी) सिंदरी साइडिंग के अधिकारियों के साथ माल लदान से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर  मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top