डीआइजी ने बाघमारा थाना का किया निरीक्षण

Advertisements

डीआइजी ने बाघमारा थाना का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) आनंद प्रकाश ने सोमवार को बाघमारा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना की कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण, लंबित मामलों और पुराने वारंटी केसों की गहन समीक्षा की। डीआईजी ने पाया कि बाघमारा थाना अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर रहा है। सभी लंबित मामलों का निष्पादन किया जा चुका है और थाना परिसर में साफ-सफाई की स्थिति भी संतोषजनक है। उन्होंने थाना प्रभारी की कार्यशैली की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि यह थाना आदर्श उदाहरण बन सकता है। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिए कि लंबे समय से लंबित किसी भी वारंटी मामले का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अभिलेखों के उचित संधारण, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, पुलिसकर्मियों को अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने की हिदायत भी दी।  डीआईजी ने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं, ताकि पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top