Advertisements




डेढ़ सौ लोगों की हुई नेत्र जांच

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): अंबिका हार्डकोक इंडस्ट्रीज परिसर में रविवार को लायंस क्लब धनबाद की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डेढ़ सौ लोगों की नेत्र जांच की गई। इनमें से 10 मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए जिनका निशुल्क नेत्र ऑपरेशन चिरकुंडा स्थित आई हॉस्पिटल में किया जाएगा। अन्य मरीजों को आवश्यक दवाइयां दी गई । सफल बनाने में लायंस क्लब धनबाद के अध्यक्ष दिलीप सुबुकी, प्रकाश बंसल, डॉक्टर एस के भगानिया, रुना भगानिया, अजय अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
