डायरिया प्रभावित लटानी पहुंचा स्वास्थ विभाग, आक्रांतों का किया इलाज 

Advertisements

डायरिया प्रभावित लटानी पहुंचा स्वास्थ विभाग, आक्रांतों का किया इलाज

 

आदिवासी टोला में समुचित मात्रा में किया ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : डायरिया प्रभावित क्षेत्रों के लोगों द्वारा ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं करने की लगातार शिकायत के बाद अंततः स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लिचिंग पाउडर की व्यवस्था की गई और डायरिया प्रभावित लटानी आदिवासी टोला में शुक्रवार को समुचित मात्रा में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को भी गांव पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली।आदिवासी टोला में डायरिया का कोई नया मरीज तो सामने नहीं आया परंतु लगभग आधा किमी दूर भोक्ता टोला निवासी नारायण हांसदा (45) एक व्यक्ति ने डाक्टरों को डायरिया होने की शिकायत बताई। उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक दवाई व ओआरएस दिया गया, मगर उसने अस्पताल जाने से मना कर दिया। स्वास्थ्य विभाग उसपर निगरानी रखे हुए है। इधर पूर्वी टुंडी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का अकेले जिम्मा संभाल रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि आपातकालीन स्थिति के लिए मरीजों के इलाज की व्यवस्था एसएन एम एमसीएच धनबाद के बजाए टुंडी सीएचसी में ही करवा दिया गया है ताकि मरीजों को सहूलियत हो। डॉ राणा ने बताया कि डायरिया पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों को इस मौसम में बासी भोजन और साग खाने से मना किया गया है। पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग अपना बखूबी काम कर रहा है बाकी लोगों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डाक्टर विकास राणा के अलावे एमपीडब्ल्यू सुजीत कुमार, एएनएम नमिता राय, ज्वाला पासवान, राम आशीष पासवान, सुरेश टुडू आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top